सुकमा : हवलदार-सहायक आरक्षक मारपीट मामले में हथियार जमाकर लाइन अटैच किया गया
सुकमा। जिले के गोलापल्ली थाना के हवलदार और सहायक आरक्षक के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। थाना परिसर में ग्रामीणों की मौजूदगी में सहायक आरक्षक की बात से हवलदार ऐसे बिगड़े कि उन्होंने पिटाई कर दी।
घुर नक्सल प्रभावित गोलापल्ली में इस घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसपी ने दोनों के हथियार जमाकर लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलापल्ली थाना में ग्रामीणों के बीच पुलिस दीवाली का पटाखा और मिठाइयां बांट रही थी, इस दौरान सहायक आरक्षक की थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की बात हवलदार को चुभ गई, जिसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरक्षक और सहायक आरक्षक के हथियार जमाकर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की विभागीय जाच भी शुरू कर दी गई है, जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।