कांग्रेस मिशन 2023 : CG कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया कल राजनीतिक मामलों की समिति की लेगें बैठक, CM बघेल समेत रहेंगे कई दिग्गज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी मिशन 2023 के मद्देनजर सियासी जमीन मजबूत करने बैठकों का शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 5 दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं. कल राजीव भवन में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक लेंगे.
इस मीटिंग में मिशन-2023 की तैयारियों पर चर्चा होगी. बैठक में समिति के सदस्य प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव,

सप्तगिरि शंकर उल्का, मंत्री टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा धनेंद्र साहू और गिरीश देवांगन मौजूद रहेंगे.
पुनिया ने बस्तर दौरे को लेकर कहा कि पिछली बार बिलासपुर संभाग का दौरा हुआ. इस बार बस्तर जाना हो रहा है. पूरे 90 विधानसभाओं में दौरा होगा. बैठक में जो समस्याएं हैं, उसे दूर की जाएंगी. कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए लगातार दौरा और बैठकें हो रही है
Like this:
Like Loading...