Google search engine
HomeUncategorizedछठ पूजा पर विशेष : बिहार की दहलीज से निकल सातसमंदर पार...

छठ पूजा पर विशेष : बिहार की दहलीज से निकल सातसमंदर पार अपनी छटा बिखेरता है छठ महापर्व…..

छठ पूजा पर विशेष : बिहार की दहलीज से निकल सातसमंदर पार अपनी छटा बिखेरता है छठ महापर्व

रायपुर :- आज 28 अक्टूबर से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया है. देश के हर हिस्से में छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन सूर्य उपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार,

झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तरप्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है. यह पर्व मैथिल, मगध और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है, ये उनकी संस्कृति है. इसी संस्कृति और परम्परा को विदेशों में भी प्रवासी भारतीय ने बिखेरा है.

दुबई में समुद्र बीच पर होती है पूजा

संयुक्त अरब अमीरात में पर्यटन के लिए मशहूर दुबई में भारतीय परिवार समुद्री बीच पर छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. इस दौरान लोग तीसरे दिन शाम को चौथे दिन सुबह को सूर्य अर्घ्य के लिए पहुंचते हैं.

अमेरिका के क्वारी झील में देते हैं अर्घ्य

छठ महापर्व की लोकप्रियता का दायरा लगातार बढ़ा है. कनाडा के टोरंटो में रहने वाले परिवार हो या अमेरिका के कैलिफोर्निया में पूर्वांचल केे लोग समंदर किनारे छठ मनाते हैं.

कई लोग अपने कैंपस में पानी की हौदी बनाकर छठ मनाते हैं. प्रवासी भारतीय बताते हैं मॉरिशस और फिजी जैसे देशों में तो छठ पर्व खास है. अमेरिका के बड़े शहरों के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी छठ पर्व मनाया जा रहा है. सिंगापुर में लोग निष्ठा पूर्वक पूजा करते हैं.

अधिकांश जगहों पर स्विमिंग पूल को ही छठ घाट का रूप दे दिया जाता है. मॉरीशस गए मजदूर अपने साथ छठ ले जाना नहीं भूले वहां पर्व पर एक बार सभी जरूर मिलते हैं.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बसे परिवार के साथ क्वारी झील में भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. भारतीय समय से लगभग 10 घंटे पीछे रहने वाले कैरीबियाई देशों ट्रिनिडाड-टोबैगो, गुयाना, सूरीनाम आदि में प्रवासी हिंदू छठ पूजा करते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments