सीएम बघेल आज आएंगे चारामा : 58 करोड़ के 115 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
पखांजुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के चारामा प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 58 करोड़ 5 लाख रुपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।
इनमें 49 करोड़ 24 लाख के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 8 करोड़ 81 लाख के 19 कार्यों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना मद से 02 करोड़ 81 लाख के सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य,
15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, कोरर-तरांदूल मार्ग में 02 करोड़ 30 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 2.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित,
कोर्रामपारा-घोठा से परवी मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 12 करोड़ 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत परवी में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत मांगरा नाला भाग-02 नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 12 लाख 56 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत बयानार नालों का उपचार कार्य लागत 88 लाख 81 हजार 700 रूपए की लागत के कार्य शामिल है।