HomeUncategorizedभू-विस्थापितों ने ठप किया मानिकपुर खदान से कोयला परिवहन, युवाओं को रोजगार...

भू-विस्थापितों ने ठप किया मानिकपुर खदान से कोयला परिवहन, युवाओं को रोजगार देने की मांग पर अडिग…

भू-विस्थापितों ने ठप किया मानिकपुर खदान से कोयला परिवहन, युवाओं को रोजगार देने की मांग पर अडिग…

कोरबा। स्थानीय युवाओं को रोजगार और खेतों में मिट्टी पटान को बंद करने की मांग को लेकर सात गांव के भूस्थापितों ने मानिकपुर खदान में शुक्रवार से कोयला परिवहन बंद करा दिया है. मान-मनौव्वल के लिए पहुंचे एसईसीएल अधिकारियों के साथ भू-विस्थापितों की पहले दौर की वार्ता विफल साबित हुई.

बन्रया, दादर खुर्द, भिलाई खुर्द, बरबसपुर, ढेलवाडीह सहित अन्य गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष शुक्रवार से एसईसीएल साइडिंग में काम बन्द कराकर बैठे हुए हैं.

काम बंद होने की सूचना पर एसईसीएल मानिकपुर उप प्रबंधक अजय तिवारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों से हुई चर्चा बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई थी. भूविस्थापित मांग पूरी नहीं होने तक मौके पर ही डटे रहने की बात कही थी.

ग्रामीणों की माने तो एसईसीएल प्रबंधन गांव के करीब 20 किसानों के खेतों में बिना सूचना दिए मिट्टी फीलिंग करवा रही है. इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीण एकजुट हुए

और प्रबंधन की खिलाफ खदान के भीतर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल ने पुराने प्रकरणों का निराकरण अब तक नहीं किया है, ऐसे में नए जमीन को किस आधार पर लिया जा रहा है, यह समझ से परे है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: