अपनों ने बहाया अपने का खून : नवविवाहिता को पति ने मार डाला, देवर और अन्य साथी बने सहयोगी, कंकालों ने पहुंचाया जेल…
आरंग। रायपुर के आरंग में नवविवाहिता की हत्या का खुलासा हो गया है. नवविवाहिता के पति, देवर और उनके 2 साथियों ने मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार है.
दरअसल, साल 2018 में गुम हुई नवविवाहिता का कंकाल मिलने के बाद उसकी मां से डीएनए टेस्ट कराया गया था. इसके बाद अनीता बाई कुर्रे 25 साल के रूप में पहचान की गई. साल 2019 में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
पीएम रिपोर्ट में हत्या करने के खुलासे के बाद साल 2022 में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जांच में पुलिस ने नवविवाहिता के पति, देवर और उसके साथी से पूछताछ की थी, जिसमें विरोधाभासी बयान मिले थे.
पुलिस ने नवविवाहिता के पति, देवर उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक आरोपी फरार है. आरंग थाना इलाके का मामला है.