‘चलो दौड़ लगाएं’… राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बच्चों के साथ मस्ती सोशल मीडिया में हुई वायरल
हैदराबाद। भारत के दक्षिण छोर कन्याकुमारी से 7 सितंबर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 50 दिन पूरे हो चुके हैं. रविवार को तेलंगाना में यात्रा की शुरुआत गोलापल्ली जिले से की.
इस दौरान राहुल गांधी ने बच्चों के साथ दौड़ लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता भी दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल पहले बच्चों के साथ कुछ बातचीत करते हैं, और फिर अचानक से दौड़ना शुरू कर देते हैं. राहुल गांधी को दौड़ते देख उनके साथ लगे
सुरक्षा कर्मी भी दौड़ने लगते हैं. राहुल इसके बाद थोड़ी देर रुकते हैं, और फिर से दौड़ना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है.
Out for a marathon, but let's sprint! 🏃♂️#BharatJodoYatra pic.twitter.com/d7GIbYQXXA
— Bharat Jodo (@bharatjodo) October 30, 2022